आरोपपत्र में केंद्रीय जांच एजेंसी ने शाह के बयान दर्ज किए हैं जिसमें उन्होंने जांचकर्ताओं को कथित तौर पर कहा है कि उनका अपना आय का कोई स्रोत नहीं है और वह आयकर रिटर्न दाखिल नहीं करते। एजेंसी ने दावा किया कि शाह वैश्विक आतंकवादी और पाकिस्तान के जमात उद दावा प्रमुख हाफिज सईद से फोन पर बात करते थे और जनवरी में भी उन्होंने उससे बात की थी।