सार्जेंट की पत्नी को हॉट कहा, जनरल बर्खास्त

Webdunia
सोमवार, 16 अक्टूबर 2017 (19:09 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका में सेना के एक दो सितारा जनरल को एक सैनिक की पत्नी को अभद्र संदेश भेजने के मामले में बर्खास्त कर दिया। इटली में तैनात इस सैनिक की पत्नी को जनरल ने 'हॉटी' कहकर संबोधित किया था।
 
यूएसए दुडे में प्रकाशित एक समाचार के मुताबिक मेजर जनरल जोसेफ हैरिंगटन पिछले माह तक यूरोप में अपनी पोस्ट से अफ्रीका में सेना को कमांड करते रहे हैं। पहले यह मामला समाचार पत्र में आया था जिसमें फेसबुक संदेशों की जानकारी दी गई थी। इस घटना के बाद इंस्पेक्टर जनरल की जांच हुई। इसके बाद हैरिंगटन को निलंबित किया गया और अब उन्हें उनके पद से हटाया गया है।   
 
एक बयान में सेना के प्रवक्ता सेना कर्नल पैट्रिक सीबर ने कहा कि उनकी कमांड करने की क्षमता में विश्वास की कमी को देखते हुए उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है। एक एनलिस्टेड सैनिक की पत्नी को लेकर आरोपों को लेकर सेना पहले से ही जांच कर रही थी। लेकिन चूंकि जांच अभी भी जारी है इसलिए इस मामले पर हम कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं कर सकते हैं।
 
हैरिंगटन को हटाया जाना एक ऐसे अधिकारी के कैरियर की हत्या साबित हो सकती है, जिनका भविष्य बहुत ही उज्जवल समझा जा रहा था। उनसे पहले भी कई जनरल सेक्स स्केडल्स में फंसे पाए गए हैं। हैरिंगटन को जांच पूरी होने तक फिर से पदस्थ किया जा सकता है।
 
ऐकिन बाद में एक बोर्ड ऑफ ऑफीसर्स यह तय करेगी कि उन्होंने किस रैंक पर संतोषजनक तरीके से काम किया। विदित हो कि अमेरिका में सेनाअधिकारियों को लेकर यौन अपराधों पर आमतौर पर कड़ी कार्रवाई की जाती है।  

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख