चीन के मौसम विभाग ने शनिवार को भी देशभर में भारी बारिश होने की आशंका व्यक्त की है। दक्षिण पश्चिमी सिचुआन प्रांत में बाढ़ और भूस्खलन संबंधी चेतावनी जारी की गई है। चीन के कई हिस्सों में प्रत्येक वर्ष इस मौसम में भारी बारिश के कारण बाढ़ की समस्या का सामना करना पड़ता है। चीन में बाढ़ के कारण प्रत्येक वर्ष सैकड़ों लोगों की मौत हो जाती है, लेकिन इस वर्ष मरने वाले लोगों की तादाद काफी कम है।
बाढ़ के कारण चीन के एक प्रांत में 12 लोगों के मारे जाने की सूचना है, जबकि एक अन्य प्रांत में तीन लोगों की मौत होने की जानकारी है। मौसम विभाग ने शनिवार को चीन के कुछ हिस्सों में 80 मिलीमीटर प्रति घंटे बारिश होने का अनुमान जताया है। (वार्ता)