जब इंसान अपनी आदतों से बाज नहीं आता तो बताइए बेचारा घोड़ा कैसे आएगा। अब घोड़े की आदत है दुलत्ती मारना तो उसने वही दिया। कार मालकिन ने पुलिस पर दबाव डाला कि उसकी कार को नुकसान हुआ और उसे हर्जाना दिया जाए। पर जब घोड़े का मालिक अड़ गया तो ब्राजील की पुलिस ने एक कार को दुलत्ती मारने के जुर्म में घोड़े को 24 घंटे की जेल की सजा दे दी।
क्या है मामला
दरसल उत्तर पूर्वी ब्राजील में एक आदमी अपने पालतू घोड़े को वॉक के लिए लेकर निकला था। अचानक उसने अपने पास से कार पर गुजरती एक महिला की कार को दुलत्ती मार दी। इस बात पर कार की मालकिन भड़क गई और उसने पुलिस में रिपोर्ट कर दी। इतना ही नहीं, उसने कहा जब तक उसे हर्जाना ना मिल जाए घोड़े को छोड़ा ना जाए।
घोड़े के मालिक का कहना है कि ब्रैंको ने ऐसा कुछ भी नहीं किया जिसके लिए उसे जेल में डाला जाए। ब्रैंको के मालिक जिनका नाम विलियम डॉस सैंटोस बताया जा रहा है, का यह भी कहना है कि घोड़े के साथ बदसलूकी भी हुई और पुलिस वालों ने उसे खाना खिलाने की इजाजत नहीं दी। कई घंटों तक प्यारा ब्रैंको भूखा प्यासा रहा। उसकी जेल भी बेहद छोटी थी, जहां उसका हिलना डुलना भी कठिन था।