ह्यूस्टन हवाईअड्डे पर खिलौना ग्रेनेड मिलने से मची अफरातफरी

शुक्रवार, 8 जून 2018 (15:06 IST)
सांकेतिक फोटो

ह्यूस्टन। ह्यूस्टन के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर खिलौना ग्रेनेड देखकर लोगों में बम होने का भय फैल गया और हवाईअड्डे को कुछ देर के लिए बंद करना पड़ा। एक बच्चे ने अपने सामान में खिलौना ग्रेनेड रखा हुआ था।


उसी वजह से ह्यूस्टन के विलियम पी. हॉब्बी हवाईअड्डे पर बम होने का डर फैल गया। ह्यूस्टन हवाईअड्डा प्रणाली के प्रवक्ता बिल बिगली ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों की जांच में संदिग्ध वस्तु के खिलौना ग्रेनेड होने की बात साबित होने पर लोगों को चेक-इन करने दिया गया।

यह अभी स्पष्ट नहीं है कि 17 वर्षीय बच्चे ने अपने सामान में खिलौना ग्रेनेड क्यों रखा था। ह्यूस्टन पुलिस का कहना है कि वह किशोर के खिलाफ मामला दर्ज नहीं करेगी, लेकिन उसे जुर्माना भरना पड़ सकता है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी