इजराइल व हमास के बीच मानवीय संघर्षविराम 30 नवंबर तक बढ़ाया

Webdunia
मंगलवार, 28 नवंबर 2023 (18:59 IST)
Israel Hamas humanitarian ceasefire: इजराइल और हमास के बीच गाजा पट्टी में मानवीय संघर्षविराम 30 नवंबर तक बढ़ाया गया। अल जजीरा ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल ने हमास के साथ बंधक विनिमय समझौते के हिस्से के रूप में फिलिस्तीनी कैदियों के चौथे समूह को रिहा कर दिया है जिसमें 33 लोग शामिल हैं।
 
इजराइल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने कहा है कि हमास द्वारा मुक्त किए गए 11 इजराइली बंधक इजराइली क्षेत्र में प्रवेश कर गए। सौदे के हिस्से के रूप में कुल 150 फिलिस्तीनी कैदियों को इजराइली जेलों से रिहा किया गया। इस बीच कतर ने कहा है कि इजराइल और हमास के बीच गाजा पट्टी में पिछली शर्तों के समान मानवीय संघर्षविराम के 2 दिवसीय विस्तार पर एक समझौता हुआ है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख