वीडियों में सेना ने सुरंग को दिखाते हुए कहा कि टनल का रास्ता अस्पताल के बाहर ओर जाता है। सुरंग में बैठने के लिए हॉल, कई बाथरूम, रसोई और एक AC भी है। इस अत्याधुनिक सुरंग में लंबे समय तक कोई भी रह सकता है।
उल्लेखनीय है कि 7 अक्टूबर को हमास द्वारा इजराइल पर हमले में 1200 से ज्यादा लोगों की मौत के बाद से गाजा इजराइली सेना के निशाने पर है। इजराइली सेना द्वारा किए गए हमलों से गाजा में अब तक 14,000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।