Demonstration of pro Palestine students in America : अमेरिका भर के कॉलेजों में फिलिस्तीनी (Palestine) समर्थक छात्र (students) प्रदर्शन कर रहे हैं। ये इजराइल (Israel) द्वारा फिलिस्तीन पर हमले का विरोध कर रहे हैं। यहां के विश्वविद्यालय कैंपस में तंबू लगाकर कई दिनों से छात्र विरोध प्रदर्शन करने में जुटे हुए हैं। इस मामले में पुलिस ने कई छात्रों को हिरासत में लिया है।
न्यूज एजेंसी एपी की रिपोर्ट के अनुसार कोलंबिया विश्वविद्यालय द्वारा फिलिस्तीनी समर्थक (जो विश्वविद्यालय में कई दिनों से डेरा डालकर अपना विरोध जता रहे हैं) को हटाने के लिए पुलिस को बुलाया गया। पुलिस अधिकारियों ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया। यह मामला रात 9 बजे के बाद सामने आया है। प्रदर्शनकारियों ने 12 घंटे से भी अधिक समय पहले हैमिल्टन हॉल पर भी कब्जा किया।
विरोध प्रदर्शनों का विस्तार हुआ : इस महीने की शुरुआत में कोलंबिया में विरोध प्रदर्शनों की शुरुआत हुई जो अब कैलिफोर्निया से लेकर मैसाचुसेट्स तक फैल चुका है। जैसे-जैसे मई के शुरुआत में होने वाले समारोह नजदीक आ रहे हैं, प्रशासकों को प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए अतिरिक्त दबाव का सामना करना पड़ रहा है।