जियो न्यूज की खबर में कहा गया कि भारत और पाकिस्तान में सैन्य अभियान महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच सुबह 11.30 बजे हॉटलाइन पर संपर्क किया गया। खबर में कहा गया, 'पाकिस्तान ने संघषर्विराम के उल्लंघन और भारतीय जवानों के सिर काटे जाने के भारत के आरोपों को खारिज कर दिया।'
सेना ने कहा, 'भारतीय समकक्ष को बताया गया कि पाकिस्तान की तरफ से न तो संघर्ष विराम का उल्लंघन हुआ और न ही भारतीय जवानों के शव क्षत-विक्षत किए गए। भारतीय अधिकारियों को बताया गया कि आरोपों को लेकर मीडिया में बेवजह तूल दिया जा रहा हैं।'