पाकिस्तान मेरीटाइम सिक्योरिटी फोर्स (पीएमएसएफ) के एक प्रवक्ता ने कहा कि मछुआरों को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया और उन्हें गोदी पुलिस के हवाले कर दिया गया। कमांडर वाजिद नवाज चौधरी ने कहा कि गोदी पुलिस अब उन्हें न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करेगी, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की पूरी संभावना है।
प्रवक्ता ने कहा कि अरब सागर में पाकिस्तानी नौवहन सीमा के पास पीएमएसएफ अभ्यास कर रही थी तभी भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया गया। चौधरी ने कहा कि भारतीय मछुआरों को जब हमारी जल सीमा में देखा गया तो हमने स्पीड बोट और हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल किया। पीएमएसए ने 10 नवंबर को 55 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया था और उनकी 9 नौकाएं जब्त की थीं।