बगदाद। इराक की सेना ने शनिवार को मोसुल के निकट के ईसाई कस्बे कराकोश पर कब्जा करने के लिए हमला किया। इराक की सेना ने मोसुल पर कब्जे का अभियान सोमवार को शुरू किया था।
कराकोश, मोसुल से 20 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित है। इस्लामिक स्टेट ने इस कस्बे पर 2014 में कब्जा किया था। इराकी सेना की विशेष इकाई ने इस सप्ताह बारतेला पर कब्जा किया, जो कराकोश के उत्तर का एक ईसाई गांव है।
इराक की सेना ने मोसुल पर कब्जे का अभियान सोमवार को शुरू किया था। इस अभियान में अमेरिकी गठबंधन उसकी मदद कर रहा है। मोसुल की लड़ाई के इराक की अब तक की सबसे बड़ी लड़ाई होने की संभावना है। (वार्ता)