Israel Hamas war : इजराइल और हमास के बीच पिछले 20 दिनों से जारी है। 7 अक्टूबर को हमास द्वारा इजराइल के कई शहरों पर हमले कर उन पर कब्जे का प्रयास किया। किबुत्ज भी इनमें से एक था। यहां हमास के करीब 100 आतंकियों ने हमला कर दिया। हालांकि उनका सामना इजराइल की 13 बहादुर लड़कियों से हुआ। इन विरांगनाओं ने आतंकियों को मारकर शहर को आजाद करा लिया।
लेफ्टिनेंट बेन यहूदा के नेतृत्व में इजराइली विरांगनाओं की बहादुरी के बारे में जिसने भी सुना, उन्हें सलाम करने से खुद को नहीं रोक सका।
किबुत्ज पर जब हमास आतंकियों ने हमला किया तो शहर की रक्षा के लिए तैनात इजराइली डिफेंस फोर्स की महिला लड़ाकों ने उनका डटकर सामना किया। ये आतंकी मिस्र की सीमा से लगी एक चौकी पर हमला करने जा रहे थे। बरसते रॉकेटों के बीच खड़ी महिला सैनिकों ने आतंकियों को बड़ी यहूदी बस्ती तक नहीं पहुंचने दिया।
चौकी पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि वहां हमास का कब्जा है और करीब 50 इजराइलियों को बंधक बना लिया गया है। बेन ने योजना बनाकर हमला बोल दिया। इसमें कई आतंकी मारे गए और शेष डरकर भाग गए। देखते ही देखते बेन और उनकी महिला लड़कों ने 100 आतंकियों को मार गिराया।