स्पेस डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, लैचिंग इंड इफेक्टर (एलईई) नामक इस उपकरण का इस्तेमाल यात्रा कर रहे मालवाहक अंतरिक्षयानों को पकड़ने एवं मुक्त करने में किया जाता है। इस साल का यह पहला स्पेसवॉक और इस महीने नासा की पूर्व नियोजित दो योजनाओं में से पहली है। (भाषा)