वाशिंगटन। नासा के वैज्ञानिकों के अनुसार 4 फरवरी को धरती जैसा एक क्षुद्र ग्रह पृथ्वी के नजदीक से गुजरेगा लेकिन इसका हमारे ग्रह से टकराने का कोई खतरा नहीं है। इस क्षुद्र ग्रह का नाम 2002 ए जे 129 है और जब यह धरती के पास से गुजरेगा तो उस वक्त इसकी और पृथ्वी तथा चांद के बीच की दूरी 10 गुना से ज्यादा नहीं होगी जो करीब 40 लाख किलोमीटर है।
अमेरिका में ‘जेट प्रोपलशन लेबोरेट्री’में सेंटर फॉर नियर अर्थ ऑबजेक्ट स्टडीज’के नासा के प्रबंधक पॉल चोडास ने बताया कि हम पिछले 14 वर्ष से इस क्षुद्र ग्रह पर नजर रख रहे हैं और सही तरीके से इसकी कक्षा को जानते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी गणना कहती है कि क्षुद्र ग्रह एजे 129 का 4 फरवरी को या आने वाले 100 साल में धरती से टकराने का कोई खतरा नहीं है। इसकी खोज वर्ष 2002 में हुई थी। हवाई में मौई स्पेस सर्विलांस साइट पर पूर्व नासा प्रायोजित नियर अर्थ ऐस्टरॉइड ट्रैकिंग परियाजना के तहत यह खोजा गया था।