लाइव न्‍यूज में इस एंकर ने कह दिया ‘चैनल नहीं दे रहा सैलरी, क्‍या करें, हम भी इंसान हैं’!

शनिवार, 26 जून 2021 (14:15 IST)
कोरोना वायरस के समय कई जगहों से ऐसी खबरें आईं कि कंपनियां काम करवाने के बावजूद अपने कर्मियों को वेतन नहीं दे रहीं! ऐसा ही एक मामला अफ्रीकी देश जांबिया से भी सामने आया है। यहां एक टीवी पत्रकार ने लाइव शो में आरोप लगाया है कि उसे और उसके सहकर्मियों को वेतन नहीं दिया जा रहा। कैलिमिना काबिंदा जांबिया के केबीएन टीवी पर 19 जून को ब्रेकिंग न्यूज बता रहे थे, तभी बीच में रुककर उन्होंने पैसे नहीं मिलने के बात कही।

उन्होंने कहा, खबरों से अलग, लेडीज और जेंटलमेन, हम भी इंसान हैं। हमें भी भुगतान किया जाना चाहिए। दुर्भाग्य से, केबीएन टीवी पर हमें भुगतान नहीं किया जा रहा’

उन्होंने आगे बताया कि उनके सहकर्मियों को भी वेतन नहीं मिल रहा।  काबिंदा ने कहा, मेरे साथ ही बाकी लोगों को भी भुगतान नहीं किया जा रहा है। हमें पैसे नहीं दिए जा रहे’

इसके साथ ही उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर भी ये वीडियो पोस्ट किया है।

इसके कैप्शन में काबिंदा लिखते हैं, हां मैंने वो लाइव टीवी पर किया है, केवल इसलिए क्योंकि कई पत्रकार आवाज उठाने से डरते हैं, इसका मतलब ये नहीं है कि पत्रकारों को बोलना नहीं चाहिए’ वहीं केबीएन के सीईओ कैनेडी मांब्वे ने चैनल के फेसबुक पेज पर बयान जारी करके आरोप लगाया है कि पत्रकार ब्रोडकास्ट के समय नशे में था। हालांकि उन्होंने स्टाफ के वेतन ना दिए जाने के आरोपों पर कुछ नहीं कहा है।

मांब्वे ने कहा है, केबीएन टीवी होने के नाते हम एक वीडियो में दिख रहे पत्रकार को नेश में देखकर हैरान हैं। जो कल रात समाचार बुलेटिन के दौरान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी