खालिदा जिया सुप्रीम कोर्ट की शरण में

बुधवार, 18 मई 2016 (15:55 IST)
ढाका। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री तथा बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की नेता खालिदा जिया ने अपने विरुद्ध भ्रष्टाचार मामले की सुनवाई रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट की शरण ली है। उनके विरुद्ध भ्रष्टाचार का मामला जिया चेरिटेबल ट्रस्ट को लेकर है।
 
हाई कोर्ट ने पिछले रविवार को सुनवाई रोकने की उनकी 2 पुनरीक्षण याचिकाओं को खारिज कर दिया था जिसके चलते निचली अदालत में सुनवाई का रास्ता साफ हो गया था।
 
सुजिया ने हाई कोर्ट के निर्णय के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को 2 याचिकाएं दाखिल कीं। सुप्रीम कोर्ट मामले की सुनवाई अगले सप्ताह कर सकती है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें