हैती में फ्यूल टैंकर में हुए भीषण ब्लास्ट में 50 लोगों की मौत

बुधवार, 15 दिसंबर 2021 (08:24 IST)
मंगलवार को कैरेबियन देश हैती के शहर कैप हैतियन में एक फ्यूल टैंकर पलट गया और इससे बिखरे तेल को लेने सैकड़ों लोग जमा हो गए। जब ये लोग कंटेनर्स में तेल भर रहे थे, उसी वक्त टैंकर में धमाके के साथ आग लग गई और घटना में 50 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। कई गंभीर रूप से झुलस गए हैं इसलिए आशंका है कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। इस घटना में 20 घर भी जल गए हैं।
 
प्रधानमंत्री एरिल हेनरी ने कहा कि आशंका है कि 40 लोगों की मौत हो चुकी है और ज्यादातर शव काफी जल चुके हैं इसलिए इनकी पहचान भी फिलहाल मुश्किल है। जस्टिनियन हॉस्पिटल ने एक बयान में कहा कि हमारे पास इतनी बड़ी तादाद में जले हुए लोगों के इलाज का इंतजाम नहीं है। देश में 3 दिन का राष्ट्रीय शोक भी घोषित कर दिया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी