नारायण मूर्ति के दामाद बने ब्रिटेन में मंत्री

गुरुवार, 11 जनवरी 2018 (07:53 IST)
लंदन। सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद ऋषि सुनक को ब्रिटेन में मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है।
 
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने अपने मंत्रिमंडल में किए गए इस बदलाव में भारतीय मूल के तीन सांसदों को शामिल किया है।
 
रिचमंड से कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद सुनक को आवास, समुदाय व स्थानीय सरकार मंत्रालय में राज्यमंत्री बनाया गया है। उनके अलावा गोवा मूल के सुएला फर्नांडीस और शैलेश वारा को भी मंत्रिमंडल में जगह मिली है। सुनक और फर्नांडीस यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के बाहर होने के अभियान के बड़े समर्थक रहे हैं। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी