भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा कि जब वे "आई फॉर आई " कहते हैं तो इसका अर्थ है 'इजराइल फॉर इंडिया'। गौरतलब है कि मोदी का कल इजराइल पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया और आज अपनी यात्रा के दूसरे दिन वे इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत करेंगें। उनकी इस यात्रा के दौरान कृषि और जल के अलावा के विभिन्न विषयों पर आपसी सहमति-पत्रों और समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। वे तेल अवीव में भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे।