Israel vs Hezbollah : लेबनान में इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच जंग तेज हो गई है। इस बीच इजराइल मीडिया ने दावा किया कि उसने बेरूत के दहिह उपनगर में हिजबुल्लाह की कमान संभालने वाले हाशेम सफीद्दीन को भी मार गिराया है। सफीद्दीन नसरल्लाह का चचेरा भाई था और नसरल्लाह की मौत के बाद उसने हिजबुल्लाह की कमान संभाली थी।
कौन था सफीद्दीन : सफीद्दीन का जन्म 1964 में दक्षिणी लेबनान के दीर कानून एन नाहर में हुआ था। वह खुद को मौलवी बताता था और हर समय काली पगड़ी पहनता था। वह इस्लाम के पैगंबर मोहम्मद के वंशज होने का भी दावा करता था। वह हिजबुल्लाह की जिहाद परिषद का भी सदस्य था, जो समूह के सैन्य अभियानों का प्रबंधन करती है। साथ ही वह संगठन के राजनीतिक मामले भी देखता था।
नसरल्लाह को अंतिम विदाई आज : लेबनान में आज नसरल्लाह को अंतिम विदाई दी जाएगी। हालांकि इजराइली हमले के डर से हिजबु्ल्लाह ने कार्यक्रम को गोपनिय रखा है। 27 सितंबर को इजराइल ने नसरल्लाह को मार गिराया था। नसरुल्लाह के लिए दीवानगी लेबनान के साथ ही उन देशों में भी है जहां शिया आबादी ज्यादा है।
लेबनान के नगरपालिका भवन पर अटैक : इजराइली रक्षा बलों (IDF) ने दावा किया कि उसने दक्षिणी लेबनान के एक नगरपालिका भवन पर हमले में हिजबुल्लाह के 15 सदस्यों को मार गियाया। आईडीएफ ने 20 से अधिक कस्बों के निवासियों को तुरंत अपने घर खाली करने की चेतावनी जारी की है।
UK-US ने जारी की एडवाइजरी : अमेरिका (US), चीन(China), फ्रांस (France), ब्रिटेन (UK) समेत कई देश अपने नागरिकों को लेबनान से सुरक्षित निकालने की योजनाएं बना रहे हैं और तुरंत देश छोड़ने की सलाह दे रहे हैं। इन्होंने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है। ब्रिटिश सरकार ने लेबनान में फंसे अपने नागरिकों को निकालने में मदद के लिए वहां विशेष विमान भेजने की घोषणा की है। अमेरिका ने अपनी नागरिकों को लेबनान छोड़ने की सलाह दी है और उन्हें अतिरिक्त उड़ानों के माध्यम से निकालने की योजना बनाई है।