मॉस्को। रूस ने संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली के उत्तर कोरिया को लेकर दिए गए बयान को 'खून का प्यासा' होने जैसा बताया और कहा कि इससे स्थिति और बदतर हो सकती है।
रूस के विदेश मंत्री सर्गेइ लावरोव ने अपने इतालवी समकक्ष के साथ रोम में एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। दो दिन पहले संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने कहा था कि अगर उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षणों को लेकर युद्ध होता है तो देश को पूरी तरह तबाह कर देंगे।
रूस की समाचार एजेंसियों ने लावरोव के हवाले से कहा, 'अगर कोई उत्तर कोरिया को नष्ट करने के लिए बल का इस्तेमाल करने के लिए आतुर हैं जैसा कि संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत ने कहा तो यह लड़ाई के लिए उकसावे वाला बयान है।' गौरतलब है कि हेली ने उत्तर कोरिया के हालिया बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण के बाद यह बात कही थी। (भाषा)