इसराइली सॉफ्टवेयर से डरा पाकिस्तान, अधिकारियों को चेताया

Webdunia
गुरुवार, 28 नवंबर 2019 (14:29 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इसराइली खुफिया सॉफ्टवेयर पेगासस की दुनियाभर में चर्चा के बीच अपने अधिकारियों को संवेदनशील तथा गोपनीय जानकारी के आदान-प्रदान के लिए व्हाट्सऐप का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी है।
 
पाकिस्तान के दैनिक समाचार पत्र डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक शत्रु देशों की खुफिया एजेंसियां अधिकारियों के बीच मोबाइल फोन से आदान-प्रदान की गई संवेदनशील जानकारी तक पहुंच सकती हैं। 
 
विदेश मंत्रालय ने अधिकारियों से अपने आदेश में कहा है कि साइबर हमलावरों की ओर से किसी भी प्रकार की संवेदनशील जानकारी तक पहुंचने की कोशिश की जा सकती है। इसलिए सरकारी अधिकारियों को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े गोपनीय दस्तावेजों के आदान-प्रदान के लिए व्हाट्सऐप अथवा ऐसे किसी भी मोबाइल ऐप का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
 
व्हाट्सएप ने इस प्रकार के साइबर हमले से निपटने के लिए यह सॉफ्टवेयर बनाने वाली इसराइली कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख