Pakistan air strike : ईरान द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद दोनों देशों में तनाव चरम पर पहुंच गया है। पाकिस्तान ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए ईरान में आतंकी ठिकानों पर हमला किया है।
मीडिया खबरों के अनुसार, पाकिस्तानी वायुसेना ने ईरान के सिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। इस हमले के बाद आतंकियों के ठिकाने पर भीषण आग लग गई, जिससे आसपास के इलाके में काफी धुआं फैल गया।
पाकिस्तान ने ईरान द्वारा बिना उकसावे के उसकी हवाई सीमा का उल्लंघन किए जाने के बाद अपने राजदूत को तेहरान से वापस बुला लिया। पाकिस्तान ने बयान जारी कर कहा कि यह गैरकानूनी कृत्य पूरी तरह से अस्वीकार्य है और इसका कोई भी औचित्य नहीं है। यह भी कहा गया कि पाकिस्तान इस अवैध कृत्य पर प्रतिक्रिया देने का अधिकार सुरक्षित रखता है।
रूस यूक्रेन युद्ध और इसराइल हमास के बीच जारी जंग के बाद पाकिस्तान और ईरान के बीच तनावपूर्ण स्थिति से दुनियाभर में चिंता बढ़ गई है। अमेरिका ने ईरान के हमले की निंदा की है जबकि चीन ने दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है।