उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हम गंभीर और व्यापक वार्ता के जरिए विवादों का समाधान चाहते हैं जिसमें चिंता के सभी मुद्दे शामिल हों। महासभा बैठक से इतर विदेश मंत्रिस्तरीय वार्ता रद्द किए जाने पर कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान, भारत के साथ सभी मुद्दों पर बातचीत करना चाहता था लेकिन नई दिल्ली ने 'शांति पर राजनीति को' तरजीह देते हुए वार्ता रद्द कर दी। उन्होंने कहा कि उन्होंने कुछ महीने पहले जारी डाक टिकटों को बहाना बनाया।