180 डिग्री पर घूम जाता है इस मासूम का सिर, नारकीय बना जीवन
रविवार, 29 अक्टूबर 2017 (14:09 IST)
कराची। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक नौ वर्षीय लड़की अपना सिर को संतुलित नहीं रख पाती है। उसका सिर 180 डिग्री पर घूम जाता है। बेहतर परवरिश पाने के बजाय वह यहां नारकीय जीवन जीने को मजबूर है।
अफसीन क्यूमबर नामक यह लड़की मस्कुलर डिसऑर्डर (मांसपेशियों संबंधी विकार) से पीड़ित है। वह न तो खड़ी हो सकती है और न ही ठीक से चल सकती है। वह एक सीमा तक ही एक स्थिति में बैठ सकती है। उसे खाना खाने और शौचालय जाने में भी दूसरों की मदद लेनी पड़ती है। बच्चे उसे देखकर डरते हैं।
अफसीन के माता- पिता ने उसे कई स्थानीय डाक्टरों को दिखाया है, लेकिन सभी ने इस दुर्लभ बीमारी का इलाज न होने की बात कही। वह जब पैदा हुई थी, तो सामान्य बच्चे की तरह थी। लेकिन जब वह आठ महीने की थी, तब एक बार जमीन पर गिर पड़ी और उसकी गर्दन टूट गई।