ट्रंप की नीति के समर्थन में मुहाजिरों की रैली

सोमवार, 18 सितम्बर 2017 (12:27 IST)
वाशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई दक्षिण एशिया नीति के समर्थन में वर्ल्ड मुहाजिर कांग्रेस ने व्हाइट हाउस के सामने एक अमन रैली का आयोजन किया। अपनी नई नीति में ट्रंप ने आतंकवादियों को पनाह देने के लिए पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया है। 
 
ट्रंप ने अपनी नई नीति में अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों को बनाए रखने का संकल्प लिया है ताकि जल्दबाजी में सैनिकों की वापसी से पैदा होने वाले खालीपन का फायदा अल कायदा और आईएसआईएस जैसे दहशतगर्द संगठन नहीं उठा सकें।
 
उन्होंने आतंकवाद के सभी रूपों से लड़ने और दक्षिण एशिया में स्थिरता लाने का प्रण लिया। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका पाकिस्तान को अरबों डॉलर दे रहा है, लेकिन अमेरिका जिन आतंकवादियों संगठनों से लड़ रहा है उन्होंने पाकिस्तान में पनाह ली हुई है।
 
वर्ल्ड मुहाजिर कांग्रेस (डब्ल्यूएमसी) ने एक बयान में रविवार को कहा कि हम ऐसे वक्त में अमेरिकी लोगों और सरकार के साथ हैं जब अमेरिका और दुनिया के अन्य मुल्क धार्मिक चरमपंथ और आतंकवाद का सामना कर रहे हैं। मुहाजिर एक अरबी शब्द है। इसका इस्तेमाल बंटवारे के वक्त भारत से पाकिस्तान गए मुसलमानों के लिए किया जाता है।
 
डब्ल्यूएमसी के मुताबिक करीब पांच करोड़ मुहाजिर सिंध प्रांत के कराची, हैदराबाद और अन्य शहरी इलाकों में रहते हैं। उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान से आतंकवादियों की पनाहगाहों को खत्म करने के लिए अमेरिकी प्रयासों का समर्थन करते हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी