परवेज मुशर्रफ का बड़ा खुलासा, जैश की मदद से भारत में कई बार कराए बम धमाके

Webdunia
गुरुवार, 7 मार्च 2019 (09:08 IST)
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने बुधवार को एक पाकिस्तानी पत्रकार से बातचीत करते हुए खुलासा किया कि पाकिस्तान ने भारत पर हमले के लिए जैश-ए-मोहम्मद का कई बार इस्तेमाल किया है। पाकिस्तानी पत्रकार ने इस इंटरव्यू का वीडियो क्लिप अपने ट्विटर अकाउंट पर डाला है।

उन्होंने कहा कि उस समय पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने भारत पर हमलों को अंजाम देने के लिए कई बार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की मदद ली। 
 
परेवज मुशर्रफ ने पाकिस्तानी पत्रकार नदीम मलिक से बात करते हुए कुख्यात आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद पर कार्रवाई का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जैश ने 2003 में उन्हें भी मारने की कोशिश की। 
 
मुशर्रफ से जब पूछा गया कि उन्होंने अपने कार्यकाल में जैश पर कार्रवाई क्यों नहीं कि तो पूर्व राष्ट्रपति ने जवाब दिया कि उस वक्त हालात अलग थे। भारत और पाकिस्तान एक दूसरे पर बमबारी कर रहे थे।
 
उल्लेखनीय है कि जैश-ए-मोहम्मद ने 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला कराया था, जिसमें 40 जवान शहीद हुए थे। इस हमले के बाद 27 फरवरी को भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में स्थित जैश के ठिकानों को तबाह कर दिया था।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख