बिश्केक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी SCO Summit में भाग लेने के लिए किर्गिस्तान गए हैं। इस बैठक में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी शामिल हो रहे हैं। ऐसे में सबकी निगाहें इस पर थीं कि क्या पीएम मोदी और इमरान खान की मुलाकात होगी।
SCO Summit के दौरान दोनों के बीच किसी तरह की मुलाकात नहीं हुई। गुरुवार को डिनर के दौरान दोनों नेताओं ने लगभग एक ही समय पर एंट्री की, पीएम मोदी इमरान खान के आगे-आगे चल रहे थे, लेकिन फिर भी दोनों ने हाथ मिलाना तो दूर नजरें भी नहीं मिलाई।
इतना ही नहीं हॉल में पीएम मोदी इमरान खान से सिर्फ तीन सीट दूर बैठे थे। गाला कल्चरल नाइट प्रोग्राम में भी दोनों नेता एक-दूसरे के आसपास ही रहे। मगर अब तक दोनों में किसी भी तरह का संवाद नहीं हुआ।
शुक्रवार को भी SCO Summit के फोटो सेशन के दौरान पीएम मोदी ने पाक पीएम की पूरी तरह अनदेखी की और दोनों नेताओं के बीच कोई बातचीत नहीं हुई।
उल्लेखनीय है कि विदेश मंत्रालय ने पहले ही साफ कर दिया था कि पीएम मोदी और पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के बीच कोई मुलाकात नहीं होने वाली है।