इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सिख लड़की को अगवा करने के मामले में भारी अंतरराष्ट्रीय दबाव के बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज करते हुए लड़की को मुक्त करा लिया है और उसे परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। पाकिस्तान के साथ-साथ भारत में भी इस मामले का कड़ा विरोध हो रहा था। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को इस मामले में पाकिस्तान सरकार से बात कर इस पर तुरंत कदम उठाने की मांग की थी।
इस मामले का पाकिस्तान के साथ-साथ भारत में भी कड़ा विरोध हो रहा था। केंद्र सरकार ने इस मामले में पाकिस्तान सरकार से बात कर तुरंत कदम उठाने की मांग की थी। पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने विदेश मंत्री से दखल की अपील की थी। केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर, भाजपा और सिख संगठनों ने भी घटना का विरोध किया था।