पोर्न के दीवाने हैं जेहादी

शनिवार, 31 जनवरी 2015 (14:20 IST)
लंदन के मेयर बोरिस जॉन्सन को ब्रिटेन की खुफिया जांच एजेंसी, एमआई 5, के जांच निष्कर्षों की जानकारी दी गई है। उनका कहना है कि ब्रिटिश जिहादियों का अपने परिवार के साथ कोई तालमेल नहीं रहा है और वे इन गतिविधियों से अपने वैवाहिक जीवन का आनंद लेने से वंचित बने रहते थे। इन लोगों का महिलाओं के साथ कोई मेलजोल नहीं रहा और वे पोर्न देखने में बहुत आदी होते हैं।

इस जांच रिपोर्ट के निष्कर्षों के बारे में लंदन के मेयर ‍बोरिस जॉनसन का कहना है कि  ब्रिटेन के जिहादी बहुत अधिक पोन फिल्में देखने के आदी हैं। शीर्ष टोरी नेता ने कहा कि इस मामले में सुरक्षा अधिकारियों से जांच कराई जा सकती है। उनका कहना है कि अगर आप बम चलाने वालों की मनोवैज्ञानिक स्थितियों की जांच कराएं तो आपको पता चलेगा कि वे विचित्र तरीके से अपना जुड़ाव महसूस करते हैं।

आखिर क्या कारण हैं इसके पीछे... पढ़ें अगले पेज पर....


बोरिस (50) का कहना है कि वे बहुत प्रताड़ित किए जाते हैं, महिलाओं के साथ उनका रिश्ता सामान्य नहीं होता है और वे इस कारण से सामाजिक तौर पर असफल हो जाने की भावनाओं का लक्षण होते हैं। उनका मानना होता है कि सारी दुनिया ही उनके खिलाफ है। वे लड़कियों के साथ किसी प्रकार का जुड़ाव नहीं महसूस करते हैं और इस कारण से आध्यात्मिक या धार्मिक तरीकों से राहत पाने की कोशिश करते हैं। हालांकि इससे भी उन्हें कोई राहत नहीं मिलती है।

जॉनसन का कहना है कि मुस्लिम नेताओं ने धार्मिक कट्‍टरपंथ को हराने में पर्याप्त रूप से समझाने बुझाने का काम नहीं किया और इसकी बजाय उन्होंने दूसरों पर आरोप लगा दिया कि वे इस्लामाफोबिया से पीडि़त हैं। उन्होंने इमामों और समुदाय के नेताओं से कहा कि वे कट्‍टरपंथ को पराजित करने में समुचित, सक्षम एक विरोधी संदेश को सामने लाएं।

वेबदुनिया पर पढ़ें