पापुआ न्यू गिनी में भूकंप का तेज झटका

मंगलवार, 26 सितम्बर 2017 (08:57 IST)
सिडनी। पापुआ न्यू गिनी में मंगलवार को 6.0 की तीव्रता का भूकंप आया लेकिन इससे सुनामी उठने की कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है।
 
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने बताया कि भूकंप का केंद्र कोकोपो शहर से 210 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में कम आबादी वाले ईस्ट-न्यू ब्रिटेन क्षेत्र के पास पांच किलोमीटर की गहराई पर था। हवाई स्थित ‘पैसिफिक सुनामी वार्निंग सेंटर’ ने भूकंप की वजह से सुनामी उठने के बारे में कोई चेतावनी जारी नहीं की है।
 
करीब 4000 किलोमीटर लंबी प्रशांत ऑस्ट्रेलिया प्लेट पर स्थित पापुआ न्यू गिनी में अक्सर भूकंप आते रहते हैं। यह टैक्टॉनिक प्लेटों के बीच घर्षण की वजह से भूगर्भीय हलचल के लिए अत्यंत संवेदनशील 'रिंग ऑफ फायर' का एक हिस्सा बनाता है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें