चीन में मिले 5000 साल पुराने मंदिर के अवशेष

शुक्रवार, 30 मार्च 2018 (20:06 IST)
बीजिंग। मध्य चीन में पुरातत्वविदों ने करीब 5,000 साल पुराने मंदिर के अवशेष मिलने का दावा किया है। उनका मानना है कि इस मंदिर का आकार सप्तऋषि (बिग डिपर) की तरह रहा होगा। हेनान प्रांत के शिंगयांग शहर में खुदाई के दौरान ये अवशेष मिले हैं।


सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार झेंगझोउ सांस्कृतिक धरोहर संस्थान के शोधार्थी वे किंगली ने बताया कि चीनी मिट्टी के 9 बर्तन सप्तऋषि के आकार में रखे हुए थे। प्राचीनकालीन चीन में सप्तऋषि के तहत 7 दिखने वाले तारे और 2 'अदृश्य' तारे होते थे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी