संसद में बवाल, फेंके अंडे और स्मोक बम, क्यों हुआ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 4 मार्च 2025 (19:38 IST)
सर्बिया की संसद में खूब बवाल मचा। विपक्षी सांसद स्मोक बम लेकर आए और संसद के अंदर धुआं कर दिया। विपक्ष ने यह प्रदर्शन सरकार की नीतियों के विरोध और प्रदर्शनकारी छात्रों के समर्थन में किया। सर्बियाई प्रोग्रेसिव पार्टी की अगुआई वाले सत्तारूढ़ गठबंधन ने जैसे ही सत्र के एजेंडे को मंजूरी दी, कुछ विपक्षी नेता अपनी कुर्सी से उठकर स्पीकर की कुर्सी की तरफ दौड़ पड़े।
ALSO READ: इजराइल की संसद में गार्डों पर भड़की भीड़, चले लात-घूंसे, PM नेतन्याहू पर जमकर निकाला गुस्सा
खबरों के मुताबिक सांसदों ने एक दूसरे पर अंडे भी फेंके। विपक्षी सांसद सरकार की नीतियों का विरोध कर रहे थे। यह घटना लाइव प्रसारण में भी दिखाई गई। 
 
15 लोगों की मौत के बाद प्रदर्शन : सर्बिया के दूसरे सबसे बड़े शहर नोवी सैड में 1 नवंबर को रेलवे स्टेशन की छत का एक हिस्सा गिर गया था। इसमें 15 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद देश में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। सड़कों पर हजारों लोग उतर आए और इस घटना की जवाबदेही की मांग करने लगे। लोगों का आरोप था कि निर्माण परियोजनाओं में भ्रष्टाचार की वजह से छज्जा गिरने की घटना हुई।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी