चेर्नीहीव क्षेत्र (यूक्रेन)। रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) ने बुधवार को कहा कि उन्होंने 175-175 कैदियों की अदला-बदली की है। दोनों देशों के बीच 3 वर्ष पहले शुरू हुए युद्ध के बाद यह पहली बार है, जब इन देशों ने इतनी बड़ी संख्या में कैदियों की अदला-बदली की है।
यूक्रेन ने कैदियों की अदला-बदली किए जाने की जानकारी ऐसे वक्त पर दी है, जब अस्थायी संघर्षविराम के बारे में बातचीत जारी है। दोनों युद्धरत देशों की उत्तरी सीमा के निकट यह अदला-बदली होने के कुछ ही देर बाद कई परिवार यूक्रेन के चेर्नीहीव क्षेत्र के एक अस्पताल में पहुंच गए, जहां कैदियों को लाया जाना था।
जेलेंस्की ने कहा कि उन्हें एक अलग वार्ता प्रक्रिया के माध्यम से वापस किया गया। माना जा रहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अस्थायी संघर्षविराम के बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत के वक्त 23 कैदियों को रिहा करने का वादा किया था। संख्या में बदलाव के कारण पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई।