मॉस्को। रूस सहित कई देशों में साइबर हमले की खबर आ रही है। खबर एजेंसियों के अनुसार 'बैड रैबिट' नाम के मैलवेयर का उपयोग कर इस साइबर हमले को किया गया है। इससे रूस की इंटरफेक्स न्यूज एजेंसी प्रभावित होने के अलावा यूक्रेन के एयरपोर्ट पर फ्लाइट में देरी की खबरें भी आ रही हैं। हालांकि इसके कारण अभी तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन अमेरिका ने अन्य देशों के लिए चेतावनी जारी कर दी है।
एक साइबर फर्म ईएसईटी के रिसर्चर रॉबर्ट लिपोस्की के मुताबिक ये हमले परेशान कर रहे हैं, क्योंकि हमलावरों ने परिवहन संचालकों सहित बहुत महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को तुरंत संक्रमित किया है। इससे साफ पता चलता है कि यह 'अच्छी तरह से समन्वित' अभियान था।
ईएसईटी के मुताबिक इस हमले के आधे से ज्यादा पीड़ित रूस से हैं। इसके बाद यूक्रेन, बुल्गारिया, तुर्की और जापान हैं। अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्यॉरिटी ने 'बैड रैबिट' को लेकर चेतावनी जारी करते हुए कहा कि यह एक प्रकार का वायरस है, जो आपके कम्प्यूटर को लॉक कर देता है और उसे अनलॉक करने के लिए पैसा मांगता है। (एजेंसियां)