मॉस्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक बार फिर पद संभालने के एक दिन बाद वर्ष 2018 और 2019 में अपने सैन्य खर्चे में कटौती करने का संकल्प लिया है ताकि उनका देश घरेलू समस्याओं पर ध्यान केंद्रित कर सके।
चीन की समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार पुतिन ने राष्ट्रपति कार्यालय 'क्रेमलिन' में सोमवार को एक बैठक में कहा कि सैन्य खर्चे में कटौती से देश की रक्षा क्षमता कम नहीं होगी क्योंकि उसने पिछले कुछ वर्षों में नई हथियार प्रणाली बनाने में निवेश किया है।
उन्होंने कहा कि अपने साझेदारों के साथ उत्पन्न सभी विवादों को हल करने के लिए सभी राजनीतिक और कूटनीतिक प्रयास किए जाएंगे। हम हथियारों की दौड़ में शामिल नहीं होंगे।
पुतिन ने कहा कि सरकार भविष्य में आर्थिक वृद्धि, नवाचार, स्वास्थ्य, शिक्षा, विज्ञान, आधारभूत संरचना तथा लोगों की भलाई समेत घरेलू मुद्दों को हल करने पर ध्यान केंद्रित करेगी।
गौरतलब है कि पुतिन को देश की जनता ने लगातार चौथी बार रूस का राष्ट्रपति चुना है। उन्होंने इस चुनाव में 70 फीसदी से अधिक वोट हासिल करके एकतरफा जीत हासिल की है। वह वर्ष 2024 तक रूस का नेतृत्व करेंगे।