Shark attacks tourist : फिलीपीन की राजधानी मनीला के दक्षिण में समुद्र में स्कूबा डाइविंग करते समय गुरुवार 2 रूसी पर्यटक समुद्र के तेज लहर के बहाव में बह गए। इनमें से एक पर्यटक के डूब जाने की आशंका है, जबकि दूसरे पर शार्क मछलियों ने हमला कर दिया।
फिलीपीन तटरक्षक प्रांतीय कमांडर कैप्टन एयरलैंड लापिटन ने बताया कि चारों रूसी पर्यटक ओरिएंटल मिंडोरो प्रांत के पास के शहर प्यूर्टो गलेरा से एक फिलीपीनी डाइव प्रशिक्षक के साथ नौका से वर्डे द्वीप गए थे। सभी पांच लोग तेज समुद्री लहर के बहाव में बह गए। इनमें से 2 रूसी पर्यटक ही बाटांगस प्रांत के लोकप्रिय डाइविंग स्थल वर्डे द्वीप के पास सुरक्षित रूप से अपनी नौका तक लौटने में सफल रहे।
लापिटन ने बताया कि डाइव प्रशिक्षक के साथ दो रूसी पर्यटक तट पर लौटने में सफल रहे, लेकिन इलिया पेरेगुडिन (29) और मक्सिम मलेखोव (39) लापता हो गए। प्रशिक्षक और अन्य गोताखोरों ने तटरक्षक कर्मियों के साथ मिलकर तुरंत खोज अभियान शुरू किया।