खबरों के अनुसार, नेपाल सरकार के गृहमंत्री बाल कृष्ण खान ने सीमा प्रबंधन और सीमा अपराध रोकथाम और नियंत्रण पर केंद्रित केंद्रीय सुरक्षा समिति की बैठक की। बैठक के बाद गृहमंत्री ने एक भारतीय नागरिक को नेपाल में प्रवेश करने पर एक पहचान पत्र ले जाने के प्रावधान के संबंध में निर्णय पर हस्ताक्षर किए।
उल्लेखनीय है कि नेपाल में 20 हजार शरणार्थी ईरान, इराक,अफगानिस्तान, म्यांमार समेत कई देशों के हैं। इनमें से भारत के स्थल मार्ग से भी लोग पहुंचे बताए जाते हैं। नेपाल अवैध घुसपैठ से चिंतित है। चौंकाने वाली बात यह है कि म्यांमार के रोहिंग्या भी शरणार्थी बन नेपाल पहुंचे हैं।