पाकिस्तान में चीनी नागरिकों पर हो सकता है आतंकी हमला, चीन ने चेताया...

शनिवार, 9 दिसंबर 2017 (09:08 IST)
बीजिंग। चीन ने पाकिस्तान में अपने नागरिकों को आगाह किया है कि वे संभावित आतंकी हमलों को लेकर खुफिया सूचना मिलने के बाद सावधान रहें।
 
इस्लामाबाद में चीनी दूतावास ने अपनी वेबसाइट के जरिए जानकारी दी कि उसके पास यह सूचना है कि चीनी संगठनों एवं व्यक्तियों को निशाना बनाकर आतंकी हमले किए जा सकते हैं। उसने अपने नागरिकों से कहा कि वे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें।
 
उल्लेखनीय है कि चीन ने पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर निवेश कर रखा है। पाकिस्तान में चीन के हजारों लोग काम कर रहे हैं।

अमेरिका ने भी अपने नागरिकों को दी यह सलाह : अमेरिका ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान की सभी गैर जरूरी यात्रा टालने की सलाह देते हुए कहा है कि पाकिस्तान में विदेशी और घरेलू आतंकवादी समूह अमेरिकी नागरिकों के लिए खतरा बने हुए हैं।
 
पाकिस्तान में गुटीय हमलों सहित बढ़ती आतंकवादी हिंसा के बीच यह चेतावनी जारी की गई है। विदेश मंत्रालय द्वारा सात महीने के अंतराल के बाद जारी की गई इस यात्रा चेतावनी में अमेरिकी नागरिकों को दक्षिण एशियाई देश की सभी गैर जरूरी यात्रा टालने की सलाह दी गई है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी