काबुल में तालिबान ने फिर ट्रक बम से किया हमला

सोमवार, 1 अगस्त 2016 (08:27 IST)
काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सैन्य परिसर पर तालिबानी आतंकवादियों ने आज तड़के एक ट्रक बम विस्फोट कर दिया।  सुरक्षाबलों ने होटल पर हमला करने वाले तीन तालिबान लड़ाकों को मार गिराया। 
 
एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि भारी संख्या में हथियारों से लैस चार हमलावर नॉर्थगेट होटल के पास लड़ रहे थे। यह परिसर विदेशी सैनिक और नागरिक संगठन के लिए सबसे सुरक्षित परिसर माना जाता है।
 
हालांकि अफगानिस्तान की तरफ से अभी तक किसी ने भी आधिकारिक रुप से कुछ नहीं कहा है। विस्फोट के बाद शहर के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है।
 
तालिबानी आतंकवादियों ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि हमले में दर्जनों लोग मारे गये हैं और हमलावर परिसर के अंदर घुस चुके हैं।
 
राजधानी काबुल में पिछले सप्ताह ही एक आत्मघाती हमला हुआ था जिसमें हजरा समुदाय के 80 लोग मारे गए थे और 200 से अधिक घायल हो गए थे। इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने उस हमले की जिम्मेदारी ली थी। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें