ट्रंप की बड़ी जीत, अमेरिका में जारी रहेगा यात्रा प्रतिबंध

Webdunia
बुधवार, 11 अक्टूबर 2017 (08:42 IST)
वाशिंगटन। अमेरिका के उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को अपील अदालत के उस फैसले को रद्द कर दिया जिसके तहत उसने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मुस्लिम बाहुल्य देशों के लोगों की यात्रा पर लगाई गई पाबंदी को रोक दिया था।
 
अदालत ने अमेरिका के सिविल लिबर्टीज यूनियन द्वारा लाए गए दो लंबित मुकदमे को में से एक पर फैसला सुनाया जो यात्रा प्रतिबंध के कार्यकारी आदेश को गत मार्च महीने में रोकने से संबंधित है।
 
अदालत ने हवाई राज्य की उस आपत्ति पर अभी सुनवाई नहीं की है जिसके लिए वह सहमत हो गई है। इस  मामले में 120 दिन के शरणार्थी प्रतिबंध पर आपत्ति की गई है जो अभी तक समाप्त नहीं हुआ है। (वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख