बर्लिन के दो प्रमुख समाचार पत्रों बरलाइनर मोर्गेनपोस्ट और बरलाइनर जेतुंग ने खबर दी है कि सोमवार शाम ट्रक बाजार में प्रसिद्ध स्मारक केजर विलहेलम मेमोरियल चर्च के बाहर भीड़ में घुस गया। मोर्गेनपोस्ट ने एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें टूटे हुए टेबल और स्टॉल दिख रहे हैं।