ज्वाइंट कांग्रेशनल कमेटी ऑन इनॉगरल सेरेमनीज (जेसीसीआईसी) ने कहा कि प्रत्येक शपथ ग्रहण में हम इस विशिष्ट अमेरिकी समारोह को शमिल करते हैं जिसमें देश के अद्भुत दस्तूर की झलक दिखाई देती है। जेसीसीआईसी ने कहा कि शांति हो या युद्ध का वक्त, समृद्धि हो या तंगी, शपथग्रहण नयी चुनौतियों का सामना करने के देश के संकल्प को और मजबूत करता है।
समिति ने कहा, 'हम इसे एक दस्तूर मान सकते हैं लेकिन यह समारोह हमारे संवैधानिक तंत्र की विशिष्ट अभिव्यक्ति है। राष्ट्रपति प्रशासन का शांतिपूर्ण सत्ता हस्तांतरण यह दर्शाता है कि हम स्थाई गणतंत्र की एकजुट जनता हैं।'
जेसीसीआईसी ने कहा कि 18वीं सदी के अंत में आमतौर पर यह माना जाता था कि सरकार का लोकतांत्रिक स्वरूप अमेरिका के छोटे, एवं सजातीय समाजों के लिए सबसे सटीक है। लेकिन 19वीं सदी तक अमेरिका भौगौलिक और जनसंख्या के लिहाज से तेजी से बढ़ा और हमारे तंत्र ने न सिर्फ उस विविधता को समायोजित करने की क्षमता को दर्शाया, बल्कि उससे मजबूत भी बनाया। (भाषा)