संयुक्त राष्ट्र ने की सूफी दरगाह पर आतंकी हमले की निंदा

शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2017 (12:18 IST)
संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान के सिन्ध प्रांत के सूफी दरगाह के भीतर हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए शुक्रवार को कहा कि इस हमले के अपराधियों को तत्काल न्याय के दायरे में लाया जाए।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता के कार्यालय से जारी हुए बयान में कहा गया है कि हमारी संवेदना पीड़ित परिवार के लोगों, पाकिस्तान की सरकार और वहां की जनता के साथ है। हम घायल लोगों के जल्द ठीक होने की दुआ करते हैं। हम मांग करते हैं कि इस हमले के अपराधियों को तत्काल न्याय के दायरे में लाया जाए। 
 
बयान में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय और मानवाधिकार नियमों का पूरा सम्मान करते हुए संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद से मुकाबला करने में पाकिस्तान की सरकार का समर्थन करता है। पाकिस्तान के सहवान शहर की सूफी लाल शाहबाज कलंदर दरगाह में इस्लामिक स्टेट के एक आत्मघाती हमलवार ने गुरुवार को खुद को उड़ा लिया था। इस हमले में 100 लोगों की मौत  की मौत हो गई। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें