लेकिन कभी न हारने वाला यह फाइटर अंडर टेकर फिलहाल ट्विटर पर जबरदस्त तरीके से ट्रेंड कर रहा है। लोग भावुक हो रहे हैं। वे ट्वीट कर रहे हैं। अब तक हजारों लोगों ने अंडर टेकर को लेकर अपनी-अपनी बातें, यादें और एक्सपिरिएंस शेयर किए हैं।
आखिर क्या है कारण। दरअसल हाल ही में अंडर टेकर पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई गई थी,जिसमें कहा गया था कि अंडर टेकर अब जल्दी ही रैसलिंग की दुनिया को अलविदा कह देंगे। यानी डेडमैन अब कभी खुंखार और खतरनाक तरीके से दुश्मन को पछाडते हुए रिंग में नजर नहीं आएंगे।