अमेरिकी सेना ने की आईएस अफगानिस्तानी सरगना की मौत की पुष्टि

सोमवार, 8 मई 2017 (12:25 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिकी सेना के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि अमेरिकी और अफगान सैनिकों ने अप्रैल में एक हमले में इस्लामिक स्टेट से जुड़े अफगानिस्तानी सरगना को ढेर कर दिया है। 
 
अमेरिकी बल अफगानिस्तान के रविवार को बताया कि नांगरहार प्रांत में एक हमले में आंतकवादी अब्दुल हसीब को निशाना बनाया गया। उसका संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया से जुड़ा हुआ है और अमेरिकी सेना उसे इस्लामिक स्टेट-खुरासान नाम से पहचान करती है।
 
अमेरिकी बल अफगानिस्तान ने पहले कहा था कि अगर हसीब और उसके सहयोगी की मौत की पुष्टि हो जाती है तो इससे अफगानिस्तान में आईएसआईएस के अभियान में कमी आएगी और यह हमें 2017 तक उन्हें समाप्त करने के हमारे लक्ष्य को पाने में मदद करेगा। हसीब अमेरिका के अभी तक के सबसे बम बड़े हमले में मारा गया है। इस बीच अफगानिस्तान सरकार ने भी हसीब के 27 अप्रैल को मारे जाने की पुष्टि कर दी है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें