Operation sindoor : भारत (India) द्वारा मंगलवार को आधी रात के बाद पाकिस्तान (Pakistan) और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ढांचे को निशाना बनाकर किए गए सैन्य हमले के तुरंत बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald ) ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह लड़ाई 'बहुत जल्द' समाप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि यह शर्मनाक है। ट्रंप ने आगे कहा कि हमने इसके बारे में तब सुना जब हम ओवल (अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय) जा रहे थे। मुझे लगता है कि लोगों को पता था कि अतीत में जो कुछ हुआ है, उसके आधार पर कुछ होने वाला है।
भारत ने पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए : पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए हैं जिसमें आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर भी शामिल है। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सैन्य हमले 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत किए गए। भारत की ओर से यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद हुई है।
वॉशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने हमलों के तुरंत बाद रुबियो से बात की और उन्हें भारत द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी। रुबियो ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार असीम मलिक से भी बात की। रुबियो ने कहा कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि यह जल्द खत्म हो जाएगा।