रामास्वामी की इस योजना के बारे में जानकारी रखने वाले उनके एक करीबी ने नाम न उजागर करने की शर्त पर 'वॉशिंगटन पोस्ट' को बताया कि वे (रामास्वामी) जल्द ही गवर्नर पद के लिए चुनाव लड़ने की घोषणा करेंगे। उन्होंने बताया कि घोषणा का मसौदा तैयार है। अगर वे चुने जाते हैं तो वे ओहायो के गवर्नर माइक डेविन की जगह लेंगे। ओहायो में चुनाव नवंबर 2026 में होने हैं।(भाषा)