Pakistan Election 2024 : पाकिस्तान में हिंसक घटनाओं के बीच मतदान संपन्‍न, आज आ सकते हैं नतीजे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2024 (00:44 IST)
Voting ends with sporadic incidents of violence in Pakistan : पाकिस्तान में आम चुनाव के तहत मतदान गुरुवार को हिंसा की छिटपुट घटनाओं के साथ संपन्न हो गया। आतंकी हमलों को नाकाम करने के लिए मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं सरकार द्वारा स्थगित किए जाने के कारण लोगों को 'कनेक्टिविटी' की समस्याओं का सामना करना पड़ा। आज सुबह सुबह 10 बजे तक मतगणना पूरी होने और सभी नतीजे घोषित होने की उम्मीद है।
 
खबर लिखे जाने तक पाकिस्तानी मीडिया में दिखाए जा रहे रुझानों के अनुसार निर्दलीय उम्मीदवार 125 सीटों पर आगे चल रहे हैं। वहीं नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएलएन- 44 सीटों पर लीड कर रही है। जबकि पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी की पार्टी 28 सीटों पर लीड कर रही है। हालांकि अब निर्दलीय उम्मीदवारों की लीड बढ़कर 140 तक पहुंच जाने की सूचना है।
 
आज सुबह सुबह 10 बजे तक मतगणना पूरी होने और सभी नतीजे घोषित होने की उम्मीद है। मतदान गुरुवार सुबह आठ बजे शुरू हुआ और यह बिना रुके शाम पांच बजे तक जारी रहा। कुल 128,585,760 पंजीकृत मतदाताओं के मतदान करने के लिए देशव्यापी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था। मतदान का समय समाप्त हो गया लेकिन मतदान केंद्र परिसर के अंदर मौजूद मतदाताओं को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अनुमति दी गई।
 
देश के कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया में विलंब होने और चुनावी ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर आतंकी हमला होने की भी खबर है। हमले में चार पुलिसकर्मी मारे गए। निर्वाचन अधिकारी नतीजे तैयार करेंगे और इसकी घोषणा करेंगे। वह नतीजे की प्रति मतदान केंद्र के मुख्य द्वार पर भी चिपकाएंगे। वे निर्वाचन क्षेत्र के नतीजों को जुटाएंगे और अंतिम परिणाम की घोषणा करेंगे। माना जाता है कि ज्यादातर नतीजे सुबह तक आ जाएंगे। 
 
चुनावों के दौरान दूरसंचार एवं इंटरनेट सेवाओं में देशव्यापी व्यवधान को लेकर राजनीतिक दलों ने नाराजगी जताई और मतदान प्रक्रिया की पारदर्शिता पर संदेह जताया। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जेल में हैं, वहीं नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने की संभावना जताई जा रही है।
 
मतदान के दिन आतंकी हमलों में 10 सुरक्षाकर्मियों समेत 12 लोगों की मौत : पाकिस्तान में गुरुवार को आम चुनाव के दिन 10 सुरक्षाकर्मियों सहित कम से कम 12 लोग मारे गए, वहीं सरकारी बलों ने मतदान को बाधित करने के उद्देश्य से किए गए 51 आतंकवादी हमलों को नाकाम कर दिया। इनमें ज्यादातर हमले खैबर-पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांत में हुए।
 
सेना ने एक बयान में कहा कि इस दौरान पांच आतंकवादी भी मारे गए। बयान में कहा गया है कि आतंकवादियों के अधिकतर हमले खैबर-पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में हुए और उन्होंने चुनावी प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश की लेकिन सुरक्षाबलों ने उनके प्रयासों को विफल कर दिया। हालांकि इसकी कीमत चुकानी पड़ी।
 
इसमें कहा गया है कि 51 कायरतापूर्ण आतंकवादी हमलों के बावजूद, सैनिक डटे रहे और प्रभावी ढंग से पूरे पाकिस्तान में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित की। सेना ने कहा कि इन हमलों में सुरक्षाबलों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के 10 कर्मियों सहित 12 लोग मारे गए और 39 अन्य घायल हो गए।(इनपुट एजेंसियां‍)
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी