अमेजन में अब सप्ताह में 3 दिन ऑफिस से काम, वर्क फ्रॉम होम कल्चर खत्म करने की तैयारी

Webdunia
शनिवार, 18 फ़रवरी 2023 (16:14 IST)
नई दिल्ली। कोरोना काल में बड़ी-बड़ी कंपनियों के कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम कर रहे थे, लेकिन कोरोना खत्म होने के बाद अभी भी कार्यालय पूरी तरह आबाद नहीं हुए हैं। बहुत सी कंपनियों के कर्मचारी अब भी वर्क फ्रॉम होम ही कर रहे हैं। इसी बीच, ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने 1 मई से अपने कर्मचारियों को सप्ताह में तीन दिन ऑफिस आकर काम करने को कहा है। 
 
अमेजन के सीईओ एंडी जेसी ने कर्मचारियों कहा है कि वे 1 मई से सप्ताह में तीन कार्यालय आकर काम करें। हालांकि जेसी ने यह भी स्वीकार किया कि दुनिया भर में हजारों कर्मचारियों को अमेजन के कार्यालयों में वापस लाना आसान नहीं है।
 
उन्होंने कहा कि कंपनी के इस कदम से स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मदद मिल सकती है। उन्होंने कहा कि मैं इस बात को लेकर भी आशान्वित हूं कि इस बदलाव से दुनिया भर के उन दर्जनों शहरों में जहां हमारे कार्यालयों के आसपास स्थित हजारों व्यवसायों को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि हालांकि अभी इसे अंतिम रूप नहीं दिया गया है। 
 
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने स्टारबक्स ने भी अपने कर्मचारियों को सप्ताह में तीन दिन कार्यालय से काम करने की योजना बनाने के लिए कहा था। डिज़नी भी कुछ इसी तरह की योजना पर काम कर रहा है। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख